मकर संक्रांति पर शिवरीनारायण में स्वैच्छिक रक्तदान में लगे शिविर में 41 ने किया रक्तदान
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
शिवरीनारायण। मकर संक्रांति के उपलक्ष में महंत लालदास शिक्षा महाविद्यालय शिवरीनारायण मेस्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रक्त का कोई धर्म नहीं होता और हर धर्म के लोगों को इसकी जरूरत पडती हैऔर यही से समाज की भेदभाव वाली बुराई खत्म हो जाती है जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो उसे सिर्फ रक्त ग्रहणी और रक्तदाता कि ब्लड ग्रुप दिखता है ना उसकी जाती दिखाई देती है और यह हमारे देश की सुंदरता कि हम ऐसे मौकों पर बिना किसी भेदभाव के बिना स्वार्थ के एक दूसरे के लिए समय पर खडे होते हैं।
मुख्य अतिथि मुख्य त्यागी महाराज, सुखराम दास,बिना तिवारी, मंजुला शर्मा प्रचार्या बी एड,कमलेश पटेल प्रभारी प्रचार्य, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान त्यागी महाराज ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। इस अवसर पर रक्तदान से बढ़कर और क्या दान हो सकता है। संस्था के द्वारा किए गए इस कार्य की सरहाना की।
इस दौरान प्रतीक शुक्ला, गौरव केशरवानी, चंद्रमौली शर्मा शिवरीनारायण, पंकज कौशिक डोंगाकोहरद, गणेशदत्त राजू तिवारी, चेतन तिवारी, अनिल पान्डेय, प्रेमप्रकाश तिवारी, दिपेश तिवारी, चिनू अवस्थी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।





No comments:
Post a Comment