मोतिनपुर से बीरगाव तक निर्माणाधिन प्रधानमंत्री संङक मे स्कूल परिसर से लगे सरकारी जमीन के मिट्टी से गुणवत्ताहीन सङक निर्माण।
तखतपुर से अश्वनी यादव की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मुंगेली_ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मोतीपुर खैरझिटी फुलवारी होते हुए बिरगांव तक 14 . 6 किलोमीटर की लंबाई जिसकी कुल लागत 1031.5लाख है जिसे ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल एलएलपी चांदनी चौक रायगढ़ व कार्यपालन अभियंता श्री जे एस पांडे जिला मुंगेली जिसका क्रियान्वयन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अधीन कराए जा रहे हैं जिसके निर्माण हेतु ग्राम पंचायत फुलवारी के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल फुलवारी के खेल मैदान परिसर से लगे शासकीय भूमि की मिट्टी अवैध रूप से खुदाई कर फुलवारी सरपंच माखनलाल साहू एवं जनपद सदस्य श्रीमती माला संजय सोनवानी के सह में अवैध खुदाई कर शासन के मापदंड के विपरीत जहां मुरूम डाला जाना है वहां अवैध खुदाई कर DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिसर से लगे सरकारी जमीन की मिट्टी से गुणवत्ताहीन प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया जा रहा है साइड में उपस्थित इंजीनियर कपिल सर एवं वर्मा जी से पूछने पर स्टीमेंटमेंट के अनुसार मात्रा बताने से साफ इनकार कर दिया गया वहां उपस्थित ग्राम पंचायत फुलवारी के ग्रामीण द्वारा बताया गया कि सड़क का निर्माण सही हो रहा है कि गलत यह तो पता नहीं है पर इतना जरूर बता सकते हैं कि इस सड़क में कहीं भी मुरूम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है जिस समय आरजे रामझाझर का रिपोर्टर स्पाट में पहुंचा वहां उपस्थित फुलवारी के संजय सोनवानी संतकुमार कुमार बांधले जगदीश यादव परदेशी यादव मंहगु सोनवानी लक्ष्मण धुरी प्रेमचंद पहाङी बेदराम मरावी गंगा प्रसाद धुरी सोमनाथ केदार संतोष राधेशयाम भोई और पंच निर्मला भोई उपस्थित रहे है।




No comments:
Post a Comment