अभिनेत्री आराध्या सिन्हा ने जीता बेस्ट सहायक अभिनेत्री का खिताब - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, January 31, 2021




अभिनेत्री आराध्या सिन्हा ने जीता बेस्ट सहायक अभिनेत्री का खिताब

अखिलेश पाण्डेय एक्टर 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अवॉर्ड शो में अभिनेत्री आराध्या सिन्हा को उनकी फिल्म आई लव यू टू के लिए उन्हें बेस्ट सहायक अभिनेत्री का खिताब मिला इस दौरान उन्होंने अपने फिल्म की सारी यूनिट का धन्यवाद किया एवं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया इस दौरान अभिनेत्री आराध्या सिन्हा ने कहां कि अभी यह शुरुआत है और आने वाले समय में बहुत आगे जाना है और इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म लाइन में काम करना शुरू किया था तब ऐसा सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी अवार्ड मिल जाएगा परंतु सभी लोगों के साथ और सहयोग से धीरे-धीरे चीजें अच्छी होती गई और अच्छा काम करने का अवसर मिला जिससे कि आज यह अवार्ड मुझे मिल पाया है उन्होंने बताया कि वह लगातार मेहनत कर रही है और आने वाले समय में आप सब उन्हें और भी अच्छे रोल में देख पाएंगे।



'हमसफर मित्र न्यूज' की ओर से अभिनेत्री आराध्या सिन्हा को हार्दिक बधाई 

No comments:

Post a Comment