पल्स पोलियो अभियान मंगला के 256 बच्चों को किया गया प्रतिरक्षित
छूटे हुए बच्चों को कल और परसों घर घर जाकर दी जायेगी पोलियो की खुराक
बिल्हा से हरीश सन्नाट की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिल्हा - 31 जनवरी दगोरी सेक्टर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मंगला(पा) मे पल्स पोलियो अभियान के तहत आज 256 बच्चों को पोलियो बूथ पर बूथ कर्मचारीयों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया | आज के पोलियो अभियान का शुभारंभ मंगला 'ब' उपस्वास्थ केंद्र में जनपद सदस्य *श्री भरत लाल यादव* द्वारा किया गया साथ ही मंगला 'अ' आंगनबाड़ी केन्द्र-3 में बीजेपी मंडल अध्यक्ष *श्री सोमेश तिवारी* के द्वारा किया गया वहीं बूथ पर्यवेक्षक हेमंत श्रीवास स्वास्थ्य संयोजक के देखरेख में मितानीन मथुरा पटेल, कलावती श्रीवास, देवकी नेताम, रजनी श्रीवास, रामचरण यादव, भोला साहू, मांघू पटेल, सरपंच, पंच व समस्त ग्रामवासी की गरिमामय उपस्थिति मे बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया|।
No comments:
Post a Comment