शहर के शायर "राही" का इंतकाल
राकेश खरे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर, 10 अक्टूबर शनिवार। बिलासपुर शहर के बहुप्रतीष्ठित शायर सैय्यद मंजूर अली "राही" शायर पूर्व भारतीय नगर निवासी सैयद एजाज अली सैयद सिराज अली सय्यद जावेद अली के पिता का कल 9 अक्टूबर शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे इंतकाल हो गया है। जिनके जनाजे की नमाज आज शनिवार 10 अक्टूबर को बाद नमाज जोहर, मरी माई खामोश गंज में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
इन महान शायर का 'हमसफर मित्र न्यूज' परिवार और समस्त पाठकों की तथा नागरिकों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि... 💐
No comments:
Post a Comment