अस्पताल हैं मरीज हैं पर डॉक्टर नहीं है - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 10, 2020



 अस्पताल हैं मरीज हैं पर डॉक्टर नहीं है 

मस्तुरी से:-नागेंद्र टंडन




'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मस्तुरी। मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा हरदी में उपस्वास्थ्य केंद्र होने के बाउजूद न कोई डॉक्टर आता है न की नर्स कई विगत चार पाच सालो बंद पडा है बस लोग वाहा जानवर बांध कर अपना काम निकाल रहे है  यह हम आपको विजवल के माध्यम से दिखा रहे ग्रामीण का कहना है की.जब उप स्वास्थ्य केंद्र है गांव मे तो इलाज भी होना चाहिए किसी की तबीयत खराब हो जाते हैं तो हमें बाहर जाना पड़ता है यह सब इलाज यहां होता तो हम लोग को जाना नहीं पड़ता उनका यह भी कहना है कि सडक जर्जर होने के कारण आने जाने में समस्या होती है इसलिए डिलीवरी प्रेड वाले को और ज्यादा समस्या होती है और विगत 5 सालों से बंद है स्वास्थ्य केंद्र कभी महीने में एकाकबार  डॉक्टर आ जाते हैं घुमने बस फिर चले जाते हैं इससे अच्छा स्वास्थ्य केंद्र ही नहीं होना चाहिए था 

जब हमने  B.M.O.से  फोन पर बात करना  चाहा तो B.M.O. साहब ने पल्ला झाड़ते हुऐ यह कह दिया कि अभी जर्जर पड़ा हुआ है उनको सुधरवाना पड़ेगा ऐसे बोल कर उसने अपना बात बना लिया।विजवल के माध्यम से हम आपको दिखा देते हैं कि चार-पांच सालों से ना खुलने पर बरसात में खराब तो दिखेगा ही इससे क्या लोगों का समस्या सूलज पाएगा देखने वाली या बात होगी कि शासन व प्रशासन इससे कितना गंभीरता से लेते है। 

No comments:

Post a Comment