नवागढ़ पटवारियों द्वारा खुलकर दे रहे कोविड-19 को निमंत्रण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 1, 2020

 


नवागढ़ पटवारियों द्वारा खुल कर दे रहे हैं कोविड-19 वायरस को निमंत्रण 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

बेमेतरा, 1 अक्टूबर गुरुवार। बेमेतरा जिला नवागढ़ ब्लाक ग्राम पंचायतों के कार्य देख रहे हैं पटवारियों द्वारा किस तरह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है  देखा जा रहा हैं दिन पहले ही  बेमेतरा जिला से लॉकडाउन हटाया गया है लेकिन लॉकडाउन खुलते ही पटवारियों द्वारा किस तरह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है ऐसे लगभग 4 से 5 पटवारियों का कार्यालय है वह बेमेतरा हाईवे रोड से ही लगा हुआ है जहां पर पटवारी कार्यालय में लोगों की भीड़ को संभालने के लिए कोई व्यवस्था मेन रोड में कार्यालय होने के कारण कार्यालय के सामने    गाड़ियों का  का भीड़ भी लगी रहती है जिससे आने जाने वाले मोहल्ले के लोगों को होती है परेशानियां  जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ रहता है नवागढ़ बेमेतरा रोड में लगभग  5 पटवारी कार्यालय हैं अलग-अलग जगहों पर और यह जगहों पर गाड़ियां और लोगों की बेतहाशा भीड़ रहती है शासन-प्रशासन कोविड-19 वायरस से बचने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करने की हिदायत दी जा रही है लोगों को सोशल डिस्टेंस और दूरियां बनाकर अपने अपने कार्य को करने की हिदायत दी जा रही है लेकिन नवागढ़ जो बेमेतरा रोड है वहां पर जो पटवारियों का कार्यालय है वहां कोई भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है   जिससे साफ जाहिर होता है कि तहलका देख रहे हैं पटवारियों द्वारा खुलकर सोशल डिस्टेंस  की धज्जियां उड़ाई जा रही है भीड़ को संभालने के लिए कोई प्रकार की व्यवस्था नहीं किया गया है नवागढ़ में कुछ दिनों से कोविड-19 का वायरस खतरा बना हुआ है लगातार जो वायरस है लोगों में फैलता जा रहा है जिससे नवागढ़ में कोरोनावायरस बढ़ते क्रम पर है 


शासन प्रशासन को इस मुद्दे को शीघ्रता पूर्वक लेना चाहिए ताकि भीड़ के  वजह से जो कोविड-19 वायरस बढ़ रहा है उसमें कुछ रोकथाम तो हो 


अमर तिवारी
 बेमेतरा की रिपोर्ट
9753998181

No comments:

Post a Comment