शिवसेनाओं ने बलात्कारियों के पुतले को फांसी पर लटकाकर जलाया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Friday, October 2, 2020

demo-image

 
IMG-20201002-WA0014-picsay

शिवसैनिको ने बालात्कारीयों के पुतले को फांसी पर लटकाकर जलाया 
IMG-20201002-WA0019-picsay

बलौदाबाजार से डी पी रात्रे की रिपोर्ट 
IMG-20200928-WA0142-picsay

युपी में सामुहिक बालात्कार करने  वाले दरिंदो को फांसी हो : संतोष यदु 
IMG-20201002-WA0018-picsay

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

बलौदाबाजार। शिवसैनिको ने प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार व प्रभारी एच एन सिंह पालिवाल के निर्देशानुसार  जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में  बलौदाबाजार के गार्डन चौंक में विरोध जताते उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए युवती के सामुहिक बालात्कार के आरोपीयो के पुतले को फांसी के फंदे पर लटकाया फिर चप्पलो से मारते हुए चौंक में घुमाया और जला दिया । पिछले दिनो उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक बालात्कार कर आरोपियों ने युवती का जिभ कांट दिया ताकी आरोपियो का नाम न बता सके और रिड की हड्डी को मरोड़कर तोड़ दिया फिर भी जिंदगी और मौत से लड़ते हुए पिड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने शव को परिजनो को सौंपने के बजाए खुद रात के अंधेरे में परिवार को कमरे में बंधक बना लिया और बिना परिजनो की अनुमति के पिड़िता के शव को जला दिया गाँव के लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने किसी का नहीं सुना यह खबर शोसल मिड़ीया में आग की तरह फैल गया जिसके बाद पुरे देशभर में गुस्सा का माहौल हैं बलौदाबाजार के गार्डन चौंक में शिवसैनिक जैसे पहुंचे सिटी कोतवाली प्रभारी विजय चौधरी दल बल के साथ पहुंचे और शिवसैनिको को समझाने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन रोकने का असफल प्रयास किया तब तक शिवसैनिको ने पुतले को फांसी पर लटकाया और रोड़ पर घसिटा जिसके बाद बालात्कार के आरोपियों को फांसी दो योगी सरकार को न्याय देना ही होगा के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बलौदाबाजार गौतम सिंह को ज्ञापन सौंकर बालात्कार के आरोपियो को फांसी की सजा देने की माँग करते हुए उत्तर प्रदेश की योग सरकार बर्खास्त करने माँग किया । शिवसैनिको ने इस घटना को लेकर भारी विरोध जताया हैं जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाते हुए हमला बोला हैं की उत्तर प्रदेश सरकार कानुन सुरक्षा बनाये रखने में विफल हो रही हैं युपी सरकार के राज में महिलाए सुरक्षित नहीं हैं लगातार महिलाओं के साथ अपराध की घटनाए घटित हो रही है़ जिस पर लगाम लगाने के बजाय सरकार की पुलिस ने अमानविय व्यवहार करते हुए मृतक के शव को चोर की तरह रात के अंधेरे में बिना परिजनो की सहमति से जलाकर हिन्दु विरोधी होने का प्रमाण दिया हैं जो लोग कल तक हिन्दुत्व का ठेकेदार बन रहे थे वे आज भुल गये की हिन्दु धर्म में रात के अंधेरे में अंतिम शंस्कार नहीं किया जाता लेकिन युपी पुलिस ने किसके आदेश पर रात के 3 बजे जबरदस्ति मृतका के शव को जला दिया मृतका के परिजन आखरी बार अपनी बेटी का चेहरा देखने मिन्नते करते रहे लेकिन उन्हे कमरे में बंद कर दिया किसी को शव के पास जाने नहीं दिया गया अत: माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन हैं की उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाये । पुतला दहन में प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरन साहु , भिखम यदु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , ईश्वर निषाद , जिला उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , प्रदीप निर्मलकर , ब्लाँक अध्यक्ष भुपेन्द्र दास मानिकपुरी , पलारी ब्लाँक अध्यक्ष खिलेन्द्र सेन ,सिमगा ब्लाँक अध्यक्ष रोहित देवाँगन , उपाध्यक्ष  विशाल माही ,जित्तु जोशी , डिगेश्वर साहु , लोकेश साहु ,बसंत साहु , नरेन्द्र धृतलहरे , अजय वर्मा ,मेलन यादव , भानुप्रताप धिवर , संतोष नवरंगे , लखेश्वर नवरंगे ,रिरज  , भगवति कन्नौजे , संतोष निषाद  एवं शिवसैनिक उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *