बेटी दिवस पर रतनपुर के आंचल दुबे को मिली उपहार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 1, 2020

 

बेटी दिवस पर रतनपुर के आंचल दुबे को मिली उपहार 

रिपोर्ट - पं. गणेशदत्त राजू तिवारी, मल्हार 




'हमसफर मित्र न्यूज'। 

संकल्प ग्रुप आफ कालेज अनुपपुर ने इस वर्ष बेटी दिवस पर छत्तीसगढ़ के रतनपुर की बेटी आंचल दुबे को संकल्प स्नेह शिक्षा छात्रवृत्ति के अंतर्गत100प्रतिशत छात्रवृत्ति के माध्यम से निशुल्क उच्च शिक्षा का उपहार दिया गया।छात्रवृत्ति के माध्यम से महाविद्यालय ऐसे छात्र या छात्रा जिनके माता पिता ना होने से विद्यार्थी अपनी स्नातक की शिक्षा पूर्ण करने में असमर्थ होते है, ऐसे विद्यार्थियों को महाविद्यालय100प्रतिशत छात्रवृत्ति उपलब्ध कराकर उच्च शिक्षा प्रदान करता है।संकल्प महाविद्यालयसदैब ही बच्चों की उतकृष्ट शिक्षाएवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित रहा है,ऐसे विद्यार्थी जिनके  पिता ना हो उन्हें महाविद्यालय द्वारा फीस पर 70 प्रतिशत एवं माता ना होने पर 60 प्रतिशत छुट प्रदान किया जाता रहा है।

No comments:

Post a Comment