थाना नवाग़ढ़ जिला बेमेतरा की कार्यवाही मोबिल चोरी का आरोपी गिरफ़्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'।
नवागढ़ 28 सितंबर 2020 सोमवार। प्रार्थी लक्ष्मण साहू साकिन नवागढ़ थाना नवाग़ढ़ जिला बेमेतरा द्वारा की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30/8/2020 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान से रियल मी मोबाइल क़ीमती 12,000 को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश हुआ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल भैस के एवं पुलिस अनुभाग़ी अधिकारी श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह एवं थाना स्टाफ़ द्वारा माल मुलज़िम पता तलाश के दौरानदिनांक 27/9/2020 को ज़रिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति नई मोबाइल बेचने हेतु ग्राहक ढूँढ रहा है जिस सूचना पर हमराह स्टाफ़ के मौक़े पर जाकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित सांवरा उम्र28 वर्ष निवासी कवर्धा होना बताया तथा चोरी की मोबाइल को नवागढ़ से चोरी करना स्वीकार किया व चोरी की मोबाइल को आरोपी से ज़ब्त किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा सादर घटित करना पाए जाने से विधिवत दिनांक 27/09/20 को गिरफ़्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है|
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नवाग़ढ़ निरीक्षक अम्बर सिंह, प्रधान आरक्षक पवन राजपूत ,आरक्षक रविचंद्रवंशीएवं हेमप्रकाश साहू की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment