ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सूर्या नेताम का अद्भुत चित्रकला प्रदर्शन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 29, 2020

 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सूर्या नेताम ने अद्भुत और सराहनीय पेंटिंग बनाया है 

रिपोर्ट - हरीश सन्नाट (प्रदेश मीडिया प्रभारी), बिल्हा 

 कलाकार नेताम ने स्वास्थ्य संयोजकों के कार्यों और संघर्षों को पिरोकर पेंटिंग संघ को समर्पित किया है

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

बिल्हा। र्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने पेंटिंग साझा किया है ये कर्मचारी RHO ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बताते चले कि स्वास्थ्य संयोजक ये वही स्वास्थ्य कर्मचारी है जिन्हें पूर्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ता कहा जाता है इंकने द्वारा शासन की सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं सभी विभिन्न योजनाओं का संपादन करते हुए अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचाया जाता है | जो सभी बीमारियों से लड़ने में सक्षम रूप से प्रथम पंक्ति में खड़े होते हैं आज इन्हीं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के कार्यों और संघर्षों को सूर्या नेताम जो कि खुद स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी है के द्वारा अपनी पेंटिंग के माध्यम से पिरोकर सजाकर दर्शाया गया है| 


       अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए कलाकार सूर्या ने उक्त पेंटिंग में हरी साड़ी और एप्रेन में महिला स्वास्थ्य संयोजिका (ANM) को दर्शाया है और सफेद एप्रेन में पुरुष स्वास्थ्य संयोजक (RHO) को जो कि योद्धा बनके सामने खड़े सभी प्रकार के जानलेवा बीमारियों (टीबी, मलेरिया, कुष्ठ, कोविड-19,एचआईव्ही,डायरिया सभी संक्रामक रोग)से लड़ने के लिए खड़े हैं और लड़ रहे हैं ये RHO योद्धा कोविड-19 ड्यूटी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोरोना के मरीजों की शिफ्टिंग, कोरोना सैंपलिंग कार्य भी बखूबी निभा रहे हैं चित्र में जो हाथों में इंजेक्शन,शोशल डिस्टेंसिंग, मुंह मे मास्क, सैनिटाइजर और बचाव के साधन के साथ लड़ रहे हैं पेंटिंग में स्प्ष्ट रूप से दर्शाया गया है कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला/पुरुष किस तरह 2200 ग्रेडपे में कार्य करते हुए सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के बोझ तले दबे हुए हैं और इनके दिल और दिमाग मे 2800ग्रेड पे की सोंच और माँग है जिसे दर्शाया गया है आप सभी को बताते चलें कि ये स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 15-20 वर्षों से अपनी मांग 2800ग्रेडपे के लिए लड़ रहे हैं | 

        स्वास्थ्य संयोजकों को समर्पित इस पेंटिंग को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने सराहा है एवं सूर्या नेताम के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है साथ ही संघ के समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों में प्रवीण ढ़ीड़वंशी, मिर्जा क़ासिम बेग, हरीश जायसवाल, आर.के. अवस्थी, जहाँगीर खान, आर.के.शर्मा, प्रकाश सिन्हा, देवराज विश्वकर्मा, सरोज बघमार, रेजिना तिर्की, के. रिजवी खान, रमशीला साहू, सेवती साहू, ने भी सराहना की है |

No comments:

Post a Comment