अटल यूनिवर्सिटी ने किया जनरल प्रमोशन की अवहेलना - आसिफ खान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 29, 2020

 

 

अटल यूनिवर्सिटी ने किया जनरल प्रोमोशन की अवहेलना   - आसिफ खान ।

मस्तुरी से नागेंद्र टंडन की रिपोर्ट 




'हमसफर मित्र न्यूज'। 

कोरोना काल मे जिस प्रकार लोगो को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,ठीक वही प्रदेश के अटल यूनिवर्सिटी ने 

 न्यायधानी के शासकीय जे.पी वर्मा महाविद्यालय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज मे  BA,BSC,BCOM प्रथम वर्ष के 90% बच्चो को सप्लीमेंट के श्रेणी मे दाल दिया गया है।


वसीम खान प्रदेश सचिव NSUI  -का कहना है कि  छात्रों के साथ अन्याय हुआ है जिसका NSUI एवं SBR के छात्रों के साथ अटल यूनिवर्सिटी का घेराव दिनांक 30 सितंबर को  करेगी।


Sbr कॉलेज के बच्चों मे जमकर आक्रोश है असरफ हुसैन,रामबहादुर ,इत्यादि छात्र नेताओं ने इस गड़बड़ी के प्रति जमकर आक्रोश वयक्त किया है।



कांग्रेस  नेता  - यादव का  कहना है कि जल्द से जल्द से sbr कॉलेज के बच्चों के साथ न्याय नही हुआ तो हम प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी  एवं  उमेश पटेल शिक्षा मंत्री जी से मुलाक़ात कर अटल यूनिवर्सिटी की गड़बड़ी से अवगत कराएंगे


नोट - अटल यूनिवर्सिटी घेराव के लिए  30 सितंबर 11 बजे sbr  कॉलेज के सभी छात्र  इक्कठा  होंगे

No comments:

Post a Comment