गाँधी जयंती पर मस्तूरी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ।
मस्तुरी से नागेंद्र टंडन की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मस्तुरी 29 सितंबर मंगलवार। जवाहर बाल मंच बिलासपुर द्वारा 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर मस्तूरी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 700/- एवं स्मृति चिन्ह, द्वितीय 500/- एवं स्मृति चिन्ह, 300/- एवं स्मृति चिन्ह रखा गया है प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं है प्रतियोगिता पूर्णता फ्री हैं प्रतियोगिता में 10-17 साल उम्र के बच्चों को महात्मा गाँधी जी का चित्र बनाकर
2 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक मोबाइल नंबर 9584655555 या 9303309629 पर व्हाट्सएप करना है प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी को अपना नाम पता और उम्र अनिवार्य रूप से भेजना है प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागीयों का आधार कार्ड से उम्र एवं पता वेरिफिकेसन किया जायेगा प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर बाल मंच के समंन्यवक अशोक राजवाल जी व कृष्णा यादव जी से संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment