एयरक्राफ्ट दुर्घटना से पायलट की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, September 21, 2020

 

एयरक्राफ्ट दुर्घटना से पायलट की मौत 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मेरठ, 21 सितंबर सोमवार। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र सरायमीर में आज एक एयरक्राफ्ट क्रैश होने से लोगों में हड़कंप मच गया। खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक एक पायलट की मौत हो गई जबकि पायलट के साथ बैठा दूसरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है, खुब संभव वह लापता है। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा उसकी तलाश जारी है।


   मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजकर 20 मिनट के आसपास पूससा गांव में सेंटरवा खैरूद्दीन के पास एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट से कूदते हुए दो लोगों को खेतों में काम करते हुए ग्रामीणों ने देखा है। इसमें से एक पायलट का शव खेतों के बीच ग्रामीणों ने खोज लिया, जबकि पायलट के दूसरे साथी का अभी पता नहीं चला है। 


   ग्रामीणों द्वारा एयरक्राफ्ट गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन का अमला अधिकारी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट के मलबे से लगभग 500 मीटर दूर एक घायल व्यक्ति दिखाई पड़ा, जिसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि एयरक्राफ्ट से कूदने वाले दूसरे व्यक्ति भी पायलट है।

No comments:

Post a Comment