मल्हार में तीन एल्डरमैन की नियुक्ति - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, September 21, 2020

 

मल्हार में तीन एल्डरमैन की नियुक्ति 

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 




'हमसफर मित्र न्यूज'। 

मल्हार, 21 सितंबर। मल्हार- नगर पंचायत में साल भर के इंतिजार बाद आखिरकार तीन एल्डरमेन की नियुक्ति आदेश जारी हो गया है । मंत्रालय नगरीय प्रशासन से जारी आदेशानुसार के कांग्रेस के जिला सचिव अमित पान्डेय  , नगर पंचायत से नवीन अग्रवाल और किरण पाटले  को मल्हार नगर पंचायत में एल्डरमेन नियुक्त किया गया है । अमित पान्डेय ने कहा कि नगर चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्पित होकर कार्य करने वालों को पार्टी ने सम्मान के रूप में यह पद दिया है जिसका स्वागत करते है । नियुक्ति एल्डरमेनो का पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि नागरिको को प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी साथ ही नगर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्तों को साथ लेकर कार्य करेंगे। अथक प्रयास से नगर में दस वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनी है।नियुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताते हुए कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है उस पर पूरा खरा उतरेंगे ।नगर विकास के लिए परिषद के साथ मिलकर काम करते हुए नागरिको को अधिक अधिक सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे।

बताते चले कि नगर पंचायत में राज्य सरकार पार्षद मनोनीत करती है जिन्हें निर्वाचित पार्षदो की तरह ही निधि दी जाती है और परिषद की बैठकों में हिस्सा लेने का अधिकार होता है ।

No comments:

Post a Comment