- HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, September 21, 2020

 

घर से कैसे भगाएं कॉकरोच

प्रस्तुति - मनितोष सरकार 




'हमसफर मित्र न्यूज'। 

   बरसात के मौसम में नमी होने के कारण घर में कॉकरोचों की संख्या में वृद्धि होती है। खासकर अलमारी में घर के कोने-कोने में कॉकरोच देखने को मिल जाता है। कुछ लोग तो इससे डरते बहुत है। आइए जानते हैं इसे घर से दूर अथवा मारने के लिए कुछ उपाय - 


 तेजपत्ते का इस्तेमाल


* तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं। घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्ति‍यों को मसलकर रख दें। कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। दरअसल, तेजपत्ते को मसलने पर आपको हाथों में हल्का तेल नजर आएगा। इसी की गंध से कॉकरोच भागते हैं। समय-समय पर पत्ति‍यां बदलते रहें। 


बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रखें


* एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर छिड़क दें। चीनी का मीठा स्वाद कॉकरोचों को आकर्षि‍त करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने के लिए। समय-समय पर इसे बदलती रहें। 


 लौंग की गंध


* तेज गंध वाला लौंग भी कॉकरोचों को भगाने के लिए एक अच्छा उपाय है। किचन की दराजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए। इस उपाय से कॉकरोच भाग जाएंगे। 


 बोरेक्स के इस्तेमाल से


* प्रभावित जगहों पर बोरेक्स पाउडर का छिड़काव कर दें।इससे कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन ये खतरनाक साबित भी हो सकता है। बोरेक्स पाउडर का छिड़काव करने के समय ये ध्यान रखें कि वो बच्चें की पहुंच से दूर हो। इसे दवा दुकानों में आसानी से मिल जाता है। 


 मिट्टी तेल के इस्तेमाल करें 


* मिट्टी तेल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं, लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा। कॉकरोच के स्थान पर मिट्टी के तेल का स्प्रे करें। ध्यान रखें उस स्थान पर खाद्य सामग्री न हो। 


कुछ अन्य टिप्स:-


* पानी के निकास वाली सभी जगहों पर जाली लगी होनी चाहिए। 

* फल-सब्जी के छिलकों को ज्यादा समय तक घरों में न रहने दें। 

* कॉकरोचों की संख्या बढ़ने से पहले ही हरकत में आ जाएं। 

* स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को सुरक्षित और ढककर रखें।

No comments:

Post a Comment