आज दिन भर के 26 बड़ी खबर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 4, 2020

आज दिन भर का 26 बड़ी खबर 

'हमसफर मित्र'। 4 अगस्त मंगलवार। 

1. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 18,55,745 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 12,30,509 तक पहुंच गई है। आज लगातार छठे दिन देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

2. देश में अब सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र नहीं बल्कि तमिलनाडु में मिलने लगे हैं। बीते 3 दिनों में सर्वाधिक मरीज तमिलनाडु से मिले हैं।

3. केंद्र सरकार ने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट को भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे - तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन पर कई देशों में ट्रायल चल रहा है।

4. कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के तीसरे चरण में जिम और योग संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए सरकार ने कुछ दिशानिर्देश तय किए हैं।

5. एक सर्वेक्षण में पता चला है कि लॉकडाउन के चलते अपने गृह क्षेत्र जाने वाले 29ः प्रवासी मजदूर शहरों में वापस लौट गए हैं। 45ः वापसी के इच्छुक है। इसका कारण यह है कि गांव में रोजगार नहीं है।

6. अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले मंगलवार को हनुमानगढ़ी में निशान पूजन किया गया। निशान पूजन के जरिये हनुमान जी से राम मंदिर निर्माण की अनुमति ली गई। राम मंदिर निर्माण में निशान हनुमानगढ़ी का निशान पूजन का महत्व है। हनुमानगढ़ी का निशान 1700 वर्ष पुराना है।

7. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की तैयारी पूरी हो गई है और कल यानी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। भूमिपूजन पर कांग्रेस ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने महात्मा गांधी का भजन का ट्वीट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।


8. राजस्थान में 25 दिन से चल रहे सियासी नाटक में अब नया मोड़ आ गया है। सचिन पायलट ग्रुप के कुछ बागी विधायकों ने दिल्ली में आलाकमान से संपर्क करके कहा है कि वह पार्टी से बाहर नहीं जाना चाहते लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलना चाहिए। बागियों का कहना है कि गहलोत अथवा सचिन पायलट के अलावा किसी तीसरे को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

9. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद आतंकी नेटवर्क कमजोर पड़ गया है। लेकिन पाबंदियों से पर्यटन और कारोबार चैपट हो गए हैं। अब तक 148 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है।

10. चीन के संभावित खतरे को देखते हुए पूर्वी लद्दाख में भारत की टैंक रेजीमेंट और 15,000 जवान तैनात कर दिए गए हैं। भारत ने चीन से दो टूक शब्दों में कहा है कि क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा।

11. भूमि पूजन के लिए सबसे पहले आमंत्रण पाने वाले बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि यह भगवान श्रीराम की इच्छा थी कि पहला आमंत्रण मुझे मिले, मैं इसे स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि मंदिर बनने से अयोध्या और सुंदर होगी।


12. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार सरकार ने परिवार की मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। सुशांत के पिता ने सीएम नीतीश से सीबीआई जांच की मांग की थी।

13. अमेरिका के बाद अब ब्राजील में भी कोरोनावायरस की संख्या एक लाख के करीब पहुंचने वाली है। यहां अब तक 94,103 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण से दम तोड़ा है। वहीं अमेरिका में एक लाख 58 हजार से अधिक लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई है।

14. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रखा है पूरा विश्व इस मर्ज की दवा ईजाद करने में पूरी ताकत से जुटा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने का कहना है कि वैक्सीन बनने के दृढ़ विश्वास के बीच संभव है कि कोरोना महामारी का प्रभावी समाधान कभी न निकले. संगठन ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि सामान्य स्थिति बहाल होने में लंबा वक्त लगे।

15. इस्राराइल में सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को गाजा पट्टी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कई रॉकेट दागे। द येरुसलम पोस्ट के हवाले से आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यह दक्षिण इस्राइल पर हुए हमले के जवाब में किए गए हैं। इस हमले में इस्राइली सेना ने यहां सक्रिय आतंकवादी संगठन के केंद्रों को निशाना बनाया। आइडीएफ ने कहा कि उसने आतंकवादियों के अन्य हमलों की साजिश को भी नाकाम कर दिया है।

16. चीन में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 1 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. जिसके बाद करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। वहीं, पूर्वी चीन में तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना के चलते संवेदनशील तटीय क्षेत्रों को खाली कराया गया है।

17. भारतीय मूल के बौद्धिक संपदा विशेषज्ञ और न्यायिक आयुक्त दीदार सिंह गिल को सिंगापुर के हाईकोर्ट का जज बनाया गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए गिल की नियुक्ति इस साल अप्रैल में ही हो गई थी, लेकिन उन्होंने सोमवार को पद की शपथ ली. गिल को राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 61 वर्षीय गिल ने 2018 में पहले सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल हुए, जहां उन्हें न्यायिक आयुक्त बनाया गया सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट और कोर्ट ऑफ अपील शामिल होते हैं।

18. शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती 28 साल की मायरा रामिरेज कोविड-19 ने कारण डबल लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी से गुजरने वाली पहली मरीज हैं। मायरा के फेफड़ों को कोरोनावायरस ने खत्म कर दिया था और उनके बचने का सिर्फ एक ही तरीका बचा था लंग ट्रांसप्लांट। मायरा का ट्रांसप्लांट भारतीय मूल के डॉक्टर अंकित भरत ने किया है।

19. ब्रिटेन के होटल और रेस्त्रा में खाना, नाश्ता करने पर ग्राहकों को आधा बिल ही चुकाना पड़ेगा। बाकी आधा बिल ब्रिटेन सरकार चुकाएगी। ब्रिटेन में भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक की पहल पर ‘ईट आउट टू हेल्प आउट’ ऑफर सोमवार से ही शुरू हो गया है। यह ऑफर 3 से 31 अगस्त तक लागू रहेगा। हर व्यक्ति को अधिकतम छूट 10 पौंड (करीब 980 रुपए) की मिलेगी। आमतौर पर चार लोगों के सामान्य भोजन का बिल 30 से 40 पौंड बनता है। ऑफर की शर्त यह है कि ग्राहक को रेस्तरां में ही बैठकर खाना होगा।

20. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि टिकटॉक अगर 15 सितंबर तक नहीं बिकती है तो अमेरिका से इस चीनी ऐप को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर की तारीख तय कर दी है तब तक माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्य कंपनी के साथ टिकटॉक को अपनी डील पूरी कर लेनी होगी।

21. डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रेयान ने सोमवार को कहा कि भारत कोरोना का टीका बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही एंटी-कोविड दवाएं भी बना रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से लड़ने के खिलाफ भारत अहम योगदान दे रहा है। डॉ. रेयान ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा- भारत में कोरोना के मामले बहुत ज्यादा हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि इसका एक बड़ा कारण भारत की लगभग 130 करोड़ की जनसंख्या है।


22. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव समय पर ही होंगे और इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीत होगी। उन्होंने ये भी कहा कि मेल-इन बैलेट से 100 फीसदी वोटिंग होती है, तो नतीजे समय पर नहीं आ सकेंगे।


23. अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर की जेल में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है, 50 घायल हैं। हमला जेल में बंद सैकड़ों आईएस आतंकियों को छुड़ाने के लिए किया गया था। करीब 18 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जेल में हमला करने वाले तीन आतंकियों को मार गिराया। गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोग्यानी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकियों ने जेल के पास शॉपिंग मॉल को भी कब्जे में ले लिया था। खोग्यानी ने बताया कि तीन आतंकी मारे गए हैं। जलालाबाद में एक अफगान कमांडो ने कहा कि हमलावरों की संख्या बीस से ज्यादा थी। जेल से भागे 700 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है। उनमें से ज्यादातर तालिबान और आईएस के आतंकी हैं।

24. अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में शुक्रवार को लगी आग काफी तेजी से फैल रही है। इसे ‘एप्पल फायर’ नाम दिया गया है। रविवार तक इसने 20 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. इससे कई इलाकों में तापमान बढ़ रहा है। फायर डिपार्टमेंट ने लोगों को सुरक्षित जगह जाने का आदेश दिया है। अब तक 8 हजार लोग घर छोड़कर जा चुके हैं। कैलिफोर्निया के दक्षिणी इलाके पर इसका ज्यादा असर हुआ है।

25. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और तालिबान के उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने वीडियो कॉल के द्वारा अफगानिस्तान में जारी स्थिति पर चर्चा की। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने तालिबान के शेष कैदियों की रिहाई को महत्वपूर्ण बताया साथ ही साथ पोम्पियो ने ईद के दौरान युद्धविराम का भी स्वागत किया।

26. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना महामारी के बीच सोमवार को अपने करीबी व्यक्ति डॉ. फैसल सुल्तान को नया स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त कर दिया। पाकिस्तान में दो साल से भी कम समय में तीसरे स्वास्थ्य मंत्री को बदला गया है।

No comments:

Post a Comment