आज से खुलेगी मुंबई में आवश्यक दुकानें - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 5, 2020


आज से मुंबई में प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुलेगी

'हमसफर मित्र'। बुधवार 5 अगस्त। 

मुंबई। विगत चार महीने से कोरोना संक्रमण से जुझ रहे मुंबई बासियों के लिए राहत भरी खबर आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुई है। बीते चार महीनों से यहां सभी दुकानें बंद हैं। लेकिन अब वहां के रहने वाले लोगों को राहत की खबर मिली है। संक्रमण के हालत में सुधार आते देख बीएमसी ने 5 अगस्त से सप्ताह के सातों दिन दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि पटरी पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को अनुमति देने से सरकार ने फिलहाल इनकार कर दिया है। हालांकि थिएटर, फूट कोर्ट्स और रेस्त्रां को खोलने पर रोक अभी बरकरार रहेगी।

   बता दें कि बीएमसी की ओर से यह सर्कुलर मिशन बिगिन अगेन के तहत जारी किया गया है। इसके तहत मुंबई में शराब बिक्री को भी मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, दुकान में और दुकान के बाहर शराब पीना मना है। शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सर्कुलर के मुताबिक, आवश्यक सामान की दुकानें पहले की तर्ज पर नियमित तौर पर खुलती रहेंगी। इनका समय पहले की तरह ही सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक का ही होगा। मॉल्स और बाजार भी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे।

   कोरोना से महाराष्‍ट्र की स्थिति महाराष्‍ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 4,50,196 कोरोना महामारी से संक्रमित हुए हैं जिसमें से 2,87,030 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इससे राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.76 फीसदी हो गई है। प्रदेश में 1,47,018 एक्टिव मरीज हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 15,842 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन वर्तमान में मृत्युदर कम होकर 3.52 फीसदी पहुंच गई है। फिलहाल, प्रदेश में 9,40,486 लोग होम क्वारंटीन और 37,009 लोग संस्थागत क्वारंटीन हैं। आपको बता दें कि मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान 970 कोरोना संक्रमित सामने आए जबकि 46 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में अब तक कुल 1,17,406 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से 90,089 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6493 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment