उत्सव के रूप में मनाया गया राम जन्मभूमि पूजन दिवस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, August 6, 2020


नवागढ़ - उत्सव के रूप में मनाया गया रामजन्मभूमि पूजन दिवस

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 





'हमसफर मित्र'। 

पांच सौ से भी अधिक वर्षो के लंबे अंतराल व अंततः उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले पश्चात रामजन्मभूमि प्रभु श्री राम लला को सौंपी गई जिसके भूमिपूजन 05 अगस्त को की गई इस पावन अवसर की गवाही बनने हर भारतीयों की मंशा थी परंतु वैश्विक माहवारी के चलते अयोध्या पहुचना हर किसी के लिए संभव नही हो पाया। इसलिए सम्पूर्ण भारत वर्ष इसे अपने नगर व ग्राम के स्तर पर दीपोत्सव कर हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एकत्रित हुए इसी अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड नवागढ़ साथ ही युवाओ की उपस्थिति में सौहाद्र्रपूर्ण इस अवसर को मनाया गया सभी युवाओ में प्रभु रामलला के प्रति आस्था और विश्वास देखते ही बन रहा था संध्याकालीन बस स्टैंड नवागढ़ में आचार्य प्रवीण दत्त दुबे जी द्वारा रामचंद्र जी के छायां चित्र पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।संघ के दुर्ग विभाग प्रमुख भईया सतीश शर्मा द्वारा रामजन्मभूमि हेतु अनगिनत संघर्षो व बलिदानों की याद दिलाई गई साथ ही हिन्दू एकता का परिचय कराते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की भावना प्रत्येक मानव मात्र के हृदय में जागृत करने की बात कही गयी भगवान रामचन्द्र की आरती पश्चात अयोध्या आंदोलन में कारसेवक के रूप में अपनी सहभागिता देने वाले दीपक टेलर्स जी को युवाओ द्वारा उन्हें श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी नीलेश जायसवाल, संतोष सिंह खुराना, राजेन्द्र खुराना जी, पलाश दत्त दुबे, दीपक टेलर्स साथ ही युवा साथी सत्यम ताम्रकार, सोम ठाकुर ,दिलीप जायसवाल, रमेश यादव, प्रदीप यादव ,रिंकू सिंह चौहान,प्रमोद यादव, अजय सिंह राजपूत,  हर्ष अरोरा मनीष देवांगन किशन पाल प्रीतम सिंह नितेश ठाकर लक्ष्मीचंद जैन,दूजे साहू(पत्रकार) ,सूरज सिन्हा सहित भारी संख्या में युवाओ की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment