एक और स्टार ने कर ली आत्महत्या
'हमसफर मित्र'।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि एक और अभिनेता के आत्महत्या करने की खबर आई है। छोटे एवं बड़े पर्दे के अभिनेता समीर शर्मा ने आत्महत्या कर ली। उनका शव उनके घर में ही पंखे से लटका मिला है। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है, लेकिन माना जा रहा है कि एक्टर ने आत्महत्या की है।
वर्ष 1976 को दिल्ली में जन्मे समीर शर्मा मुंबई में मलाड वेस्ट स्थित अहिंसा मार्ग पर नेहा सीएचएस बिल्डिंग में रहते थे। उनका शव कल रात को किचन की छत पर लटका पाया गया है।
मलाड पुलिस के अनुसार समीर ने यह अपार्टमेंट फरवरी में किराये से लिया था। नाइट ड्यूटी के दौरान सोसाइटी के चौकीदार को कमरे से बदबू आने की महसूस हुआ। चौकीदार ने नजदीक जाकर देखा तो समीर की बॉडी दिखाई दी और तुरंत सोसायटी मेंबर्स को सूचित किया।
पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि आत्महत्या दो दिन पहले की गई थी। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। समीर ने टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है। इन्होंने वर्ष 2004 से अभिनय क्षेत्रों में कदम रखा था। समीर ने लगभग तीन फिल्में भी की है 'माय बर्थडे सॉन्ग', 'इत्तेफाक' और 'हंसी तो फंसी'। इनकी पहली फिल्म 'हंसी तो फंसी' 7 फरवरी 2014 को रिलीज हुईं थीं।
फिलहाल मुंबई पुलिस मामले को जांच के दायरे में लिया है और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं वाकय यह आत्महत्या है या दुर्घटना तथा शव कब का है।

No comments:
Post a Comment