शराब से भरें ट्रक पलटे, भीड़ ने लूट लिया
'हमसफर मित्र'।
कवर्धा। कवर्धा में शराब से भरा एक ट्रक पलट गया, जब तक पुलिस आती, स्थानीय लोग शराब लूटने दौड़ पड़े। भीड़ ऐसी लगी कि पुलिस को इसे तितर-बितर करने के लिए लाठियां तक बरसाना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह माजरा कवर्धा के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे का है, जहां अचानक ट्रक का टायर फटने की वजह से शराब से भरा एक ट्रक आज पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच बताया गया कि ट्रक में 250 पेटी शराब लोड थी। हाईवे पर ट्रक के पलटने के बाद शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोगों में शराब की बोतलें लूटने की होड़ मच गई।

No comments:
Post a Comment