मध्याह्न भोजन के राशन सामग्री का वितरण प्राथमिक शाला में किया गया
महासमुंद से 'बंदन जांगड़े' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
महासमुंद। 22 अगस्त शनिवार। कोरोना महामारी के चलते स्कूल में दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन को रोक दिया गया था। जिसका सुखा राशन सामग्री बच्चों के घर में दिया जाता था। पिछले 16 जून से 10 अगस्त तक का सुखा राशन का वितरण आज किया गया।र
महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला चैनडीपा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन की चावल, दाल, सोया बड़ी, तेल, अचार, नमक खाद्यान्न समाग्री वितरण किया गया, जिसमें स्कूल के शिक्षक श्री एफ एल नायक, श्री तेज राम रात्रे एवं शाला प्रबंधन समिति की विशेष योगदान रहा।
प्रायोजक - 'साइंस वाणी'।
No comments:
Post a Comment