रविवार को भी किया जाएगा सुखा राशन सामग्री का वितरण
दगोरी से नितेश साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
दगोरी। 22 अगस्त शनिवार। दगोरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आज छठवीं, सातवीं और आठवीं के छात्र छात्राओं को सुखा राशन सामग्री का वितरण किया गया। कोरोना महामारी के चलते पिछले 45 दिनों से बच्चों को राशन सामग्री का वितरण नहीं किया जा सका था। आज सभी बच्चों को बुलवाकर राशन दिया गया। कुछ विद्यार्थियों को नहीं पहुंचने के कारण कल रविवार को भी राशन का वितरण किया जाएगा।
शास पूर्व माध्यमिक विद्यालय दगोरी में सूखा राशन सामग्री का वितरण कार्य शाला के जनभागीदारी एवम् विकास समिति के अध्यक्ष श्री शिवशंकर सन्नाट जी के द्वारा शुभारम्भ किया गया । आज दिनांक 22/8/20 को 115 विद्यार्थियों को वितरित किया गया । वितरण का कार्य कल रविवार को भी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
जो विद्यार्थी आज नहीं ले गए है वे कल अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर राशन सामग्री लेे जाने का आग्रह किया गया है। साथ ही साथ जो विद्यार्थी अपना पासपोर्ट फोटो जमा नहीं किए है वे फोटो जमा कर अपना रिज़ल्ट भी लेे जाने की बात कही गई है।
इस वर्ष कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी जो अभी तक अपना वांछित अभिलेख जमा नहीं किए है वे अपना अभिलेख जमा कर पुस्तक एवम् राशन सामग्री लेे जाये। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी किए बिना राशन सामग्री नहीं दिये जाने की बात कही गई है।
No comments:
Post a Comment