गणेश चतुर्थी तिथि आज से प्रारंभ, होगी पूजा आरती - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 22, 2020

 

गणेश चतुर्थी तिथि आज से प्रारंभ

प्रस्तुति - पं. गणेशदत्त राजू तिवारी जी महाराज, मल्हार। 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

जब जीवन में हर तरफ दुख हो, संकट हो और निकलने का कोई मार्ग न दिखे तो गौरीपुत्र गजानन  की आराधना तुरंत फल देती है। भगवान गणेश की सात्विक साधनाएं अत्यंत सरल तथा प्रभावी होती है। इनमें अधिक विधि-विधान की भी जरूरत नहीं होती केवल मन में भाव होने मात्र से ही गणेश अपने भक्त को हर संकट से बाहर निकालते हैं और सुख-समृदि्ध का मार्ग दिखाते हैं।

इस कोरोना महामारी से हमारे संकट हर्ता गौरीपुत्र श्री गणेश हम सभी का संकट अवश्य दूर करेंगे

गणेश गायत्री मंत्र

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।

यह गणेश गायत्री मंत्र है। इस मंत्र का प्रतिदिन शांत मन से 108 बार जप करने से गणेशजी की कृपा होती है। लगातार 11 दिन तक गणेश गायत्री मंत्र के जप से व्यक्ति के पूर्व कर्मो का बुरा फल खत्म होने लगता है और भाग्य उसके साथ हो जाता है।

गणेश चतुर्थी

गणपति बप्पा का जन्मदिन गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इसे या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त, शनिवार को है। इस दिन घर-घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और अगले दिन तक प्रथम पुज्य भगवान गणेश की पूजा की जाएगी। कोरोना काल के कारण इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे, मंदिरों में भी सीमित संख्या में भक्तों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन की अनुमति होगी।

10 दिनों तक गणपति की आराधना करने के पश्चात 01 सितंबर दिन मंगलवार को गणपति बप्पा को विसर्जित कर दिया जाएगा। उस दिन अनंत चतुर्दशी है। कोरोना महामारी के कारण इस बार का गणेशोत्वस बिल्कुल अलग होने जा रहा है। भक्तों से अपील की जा रही है कि वे सार्वजनिक कार्यक्रम करने के बजाए अपने घरों में ही गणेशोत्सव मनाएं।

गणेश चतुर्थी पर इस साल घर पर बने मोदक से लगाएं भोग,।

गणेश चतुर्थी को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी करना शुरू कर दिया है।राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए लोगों को अपने घर पर विनायक चतुर्थी मनाने की सलाह दी जाती है। इसके साथ राज्य की सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों में मूर्तियों की स्थापना और जल में मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए रैली की अनुमति नहीं है। 

कल 22 अगस्त शनिवार से गणेश महोत्सव शुरू हो रहा है। इसको लेकर करीब 2 महीने पहले से मूर्तिकार अपने कारखानों में घरों में विराजमान होने वाली छोटी-छोटी भगवान गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण शुरू कर देते हैं।वर्तमान समय में इन मूर्तिकारों द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बता दें, सरकार ने पीओपी की प्रतिमाओं पर पाबंदी लगा रखी है। ये प्रतिमाएं नदी में काफी समय में गलती हैं और इन प्रतिमाओं में लगाया गया केमिकल युक्त रंग पानी में रहने वाले जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंचाता है।

पंडित गणेशदत राजू तिवारी मल्हार।

No comments:

Post a Comment