गौ माता को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल, सौपा गया मुख्यमंत्री को ज्ञापन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 28, 2020


गौ माता को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल, सौपा गया मुख्यमंत्री को ज्ञापन 


गौ माता के सम्मान में  हिन्दू महासभा तीसरे दिन भी मैदान में ।
गौ माता को उचित सुरक्षा को लेकर धरना जारी ।

गौ माता  की सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाये जाने की मुख्यमंत्री से मांग ।

मुकेश तिवारी की रिपोर्ट
संपादक (ssv news)


'हमसफर मित्र'।

मंगलवार 28 जुलाई। 
बिलासपुर ।  अखिल भारत हिंदू महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी  के नेतृत्त्व आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही

   बता दे कि तखतपुर में गायों की निर्मम मृत्यु के बाद से हिन्दू भाइयो में भारी आक्रोश था उसके बाद से ही प्रदेश प्रमुख ने घोषणा करते हुए कहा था कि कॉरोना काल मे भी हिन्दू महासभा जब तक अपराधियो पर कार्यवाही नही हो जाती तब तक कम से कम सात दिवसीय हड़ताल रखीं गई है।

   इससे पहले कल संघ की राष्टीय  अध्यक्ष  राजश्री चौधरी जी ने  भी गौ माता के सम्मान में एक दिवसीय अपना उपवास दिल्ली कार्यालय में रख कर विरोध जताया था ।

   हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री हितेश तिवारी  ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तखतपुर के मेड़पार में घटी घटना पर गौ सेवा आयोग हो या शासन हो सभी अपनी अपनी औपचारिक जाँच कर के अपने कार्यों की उपेक्षा कर के यह एक दिन साबित कर देगा शासन की लगभग 50 गाय की मृत्यु एक प्राकृतिक कारण से  हुई हैं । इसमें कोई दोषी नहीं होगा ओर शासन लीपापोती कर के बाहर आ जायेगी ।

    पर हिंदू महासभा की माँग है जिसने भी गौ माता को मृत्यु के दरवाज़े तक पहुँचाया हैं इस पर गौ सेवा आयोग जांच करें ओर हिंदू जनता को वास्तविकता से अवगत करवाये और जो ज़िम्मेदार हैं उनको सज़ा तक पहुँचाने का ज़िम्मेदारी लें ताकी भविष्य में इसकी पुनरवृत्ति न हो सके।

   वही अध्यक्ष ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर गौ माता की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाये जाए ताकि कोई भी ऐसी घटना अंजाम देने के पहले सोचे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश तिवारी ने दी है ।

No comments:

Post a Comment