अब बिलासपुर जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, त्यौहारों में थोड़ी राहत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 28, 2020

अब बिलासपुर जिले में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन

'हमसफर मित्र'। 

बिलासपुर। मंगलवार 28 जुलाई।
   कल मुख्यमंत्री की बैठक में पूरे छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा सभी जिले के कलेक्टरो के ऊपर दायित्व दिया गया था कि जिले के स्थिति अनुयायी लॉकडाउन की घोषणा किया जाये। इस पर बिलासपुर कलेक्टर ने कल 4 घंटे की बैठक में स्थिति अनुयायी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी और कहा गया था कि 31 जुलाई शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक त्योहारों को देखते हुए लॉकडाउन खोल दिया जाएगा। पर आज के बैठक में बढ़ते कोरोना को देखते हुए 6 अगस्त रात्री 12 बजे तक लॉकडाउन रहने की घोषणा की गई है।

   गौरतलब है कि 1 अगस्त को ईद और 3 अगस्त को रक्षा बंधन जैसे बड़े त्योहार के कारण 4 अगस्त तक छुट देने के लिए विचार किया गया था, पर जिले में एक ही दिन में 72 नए कोरोना मरीज पाये जाने पर उसे निरस्त कर 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

थोड़ी छुट थोड़ी कड़ाई


   त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने इस लॉकडाउन में थोड़ी छुट और थोड़ी कड़ाई अपनाने की बात कही है। अब राखी की दुकानों पर प्रतिबंध लगा कर किराना दुकानों में ही राखी बेचने के लिए कहा गया है। वो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राखी छांटकर नहीं लेने की हिदायत दी गई है।

मिठाई अॉनलाइन एवं नो गिफ्ट


   राखी के त्योहार में मिठाई की मांग बढ़ जाती है। पर इस बार मिठाई की दुकानें पुरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है। आवश्यक मिठाईयां अॉनलाइन के माध्यम से मंगाया जा सकता है। अथवा घर में ही मिठाईयां बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं बहन को गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

No comments:

Post a Comment