पूर्व विधायक का धमाकेदार कोरोना से सावधान करने वाले कविता
पूर्व विधायक एवं कलाकार दिलीप लहरिया रचित कविता
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी ने की 'हमसफर मित्र' में जारी
'हमसफर मित्र'।
कोरोना महामारी मे माननीय पूर्व विधायक दीलिप लहरिया जी ने कहा आज जमाना व कोरोना वायरस से बच के रहने की जरूरत है दीलिप लहरिया जी ने लोगों से कोरोना का डट कर सामना करने के लिए कहा है. इसके लिए उन्होंने कुछ पंक्तियां भी अपने छत्तीसगढी कविता के रूप मे संदेश दे रहे हैं.देश के साथ दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में अब तक कोरोना के मरीजों की वृद्धि होती जा रही है. इसके अलावा कोरोना वायरस के मरीजों की मौत की दर मे भी वृद्धि हो रही है. बॉलीवुड में राजनीति क्षेत्रों मे भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है.✍️ कोरोना से बचने हेतु पुर्व विधायक दिलीप लहरिया जी द्वारा रचित छत्तीसगढी कविता के माध्यम से संदेश



No comments:
Post a Comment