हिन्दू महासभा के नेता हितेश तिवारी को पाकिस्तानी नम्बर से धमकी के बाद एफआईआर दर्ज ।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले को गंभीरता से ।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
'हमसफर मित्र'
बिलासपुर । हिन्दू महासभा के नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी को पाकिस्तानी नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था । जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी थी। धमकी देने वाले ने अपशब्द कहते हुये जान से मारने की धमकी दी थी । जिसकी शिकायत हि. म. नेता ने सिरगिट्टी पुलिस से मामले की शिकायत की है और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बिलासपुर के सिरगिट्टी निवासी हिंदु महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी को 8 जुलाई की रात 8:49 बजे पाकिस्तानी नम्बर 923069712874 से व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली है। नेता के अनुसार खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बता रहे शख्स ने ये धमकी भरी काॅल की है। धमकी देने वाले ने प्रदेश में हिन्दू राजनीति करने को लेकर अपशब्द कहे हैं और नेता को जान से मारने की धमकी दी है।
अज्ञात नम्बर के खिलाफ धारा 507 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment