एक छोटे बच्चे की सोच ने अपने ही जन्मदिन में किया पौधा और मास्क वितरण.....
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र'।
नवागढ़ - ग्राम पंचायत खंडसरा के उपसरपंच मनोज कुमार सिन्हा ने अपने भतीजे लोकांश सिन्हा का 3 रा जन्मदिन के अवसर पर श्रीगणेश मेडिकल स्टोर्स खंडसरा में बिना मास्क लगाए आने जाने वाले लोगो को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही बादाम का पौधा छायादार वृक्ष फलदार पौधा अपने जन्मदिन में भेंट किया साथ ही वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल बचाव करने का भी जिम्मेदारी खुद लोकांश सिन्हा ने अपने बड़े पापा के साथ ही अपने जन्मदिन को कुछ विशेष रूप से मनाया गया जिसमे गणेश मेडिकल स्टोर्स के संचालक के द्वारा कोरोना वायरल से बचाव व हाथ धुलाई के उपयोग को बताया गया जिसमे बधाई देने वालो में रूपेंद्र साहू, हेमेश सिन्हा, भारती, मोनिका, भावेश सोनी, कारण, रोशन, अर्जुन आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दिए
No comments:
Post a Comment