ब्रांच मैनेजर ने सभी थाना और चौकी में किया मास्क और सेनेटाइजर वितरण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 18, 2020

मास्क और सेनेटाइजर वितरण


 ब्रांच मैनेजर प्रांजलित  कुँजम व अभिनव की सराहनीय कार्य


 बेमेतरा जिले के पुलिस प्रशासन स्टॉप के लिए सभी थाना और चौकि में किये मास्क और सेनेटाइजर वितरण।

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। 

नवागढ़:- एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी संकट से जूझ रही है वही दूसरे ओर लोगो ने मानवता की फर्ज निभाते हुए किसी न किसी प्रकार से जनता की सहयोग करने में लगे है। ऐसी कड़ी में आज क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर प्रांजलित कुंजम और अभिनव आर ने अपने इस नेक कार्य को लेकर आज बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना,चंदनु चौकी, थाम्हारिया चौकी ,बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में थाना प्रभारियों से मिलकर मास्क और सेनेटाइजर वितरण किये। साथ ही साथ पत्रकारो को भी मास्क और सेनेटाइजर वितरण किया गया है । प्रांजलित और अभिनव का कहना है की आज पूरी पूरी देश कोरोना जैसे महामारी संकट से जूझ रही है जिको लेके हमारे टीम के द्वारा एक छोटी सी सहयोग किया जा रहा है जिसमे बेमेतरा जिले के सभी थाना और चौकी में जाकर प्रभारियों से मिलकर थाना के सभी स्टॉप के लिए मास्क और सेनेटाइजर की वितरण कर रहे है जिनसे हमारे और हमारे समाज के रक्षा करने वाले पुलिस प्रशासन सुरक्षित रह सके और तन मन धन से समाज और देश की सेवा कर सके। क्यो की ये वही लोग है जो दिन रात कड़ी मेहनत करके घर से बाहर रहकर हमारी रक्षा कर रहे है औऱ देश और समाज मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है अभिनव ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को भी ऐसे पुलिस प्रशासन से सीख लेने की जरूरत है क्यो की हमारी युवा पीढ़ी ही हमारी देश की भविष्य बनकर देश की रक्षा करेगा।

No comments:

Post a Comment