गृहमंत्री ने थानेदार को किया सम्मानित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 9, 2020


नवागढ़ थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया सम्मानित......


नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। 

बेमेतरा/नवागढ़ - छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने रायपुर निवास कार्यालय में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और उनकी टीम को शिल्ड और शाल देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पिछले माह 3जून को अज्ञात ट्रक चालक द्वारा 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। नये तकनीक जीपीएस डेटा एनालिसीस का उपयोग करते हुए लगभग 12 हजार ट्रकों की जांच कर 19 जून को अपराधी को बेमेतरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमे सक्रियता से प्रमुख भूमिका निभाने वाले वतर्मान में नवागढ़ पदस्थ थाना प्रभारी एवं निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज का गृह मंत्री ने सम्मान करते हुए बेमेतरा पुलिस की तारीफ की। इस दौरान बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment