कानपुर मुठभेड़ के एक मोस्ट वांटेड एनकाउंटर में ढेर, दो गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 8, 2020


कानपुर मुठभेड़ के एक मोस्ट वांटेड एनकाउंटर में ढेर, दो गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र'। बुधवार 8 जुलाई। 

  पिछले दो-तीन जुलाई दरमियान रात को कानपुर में हुए मुठभेड़ के मोस्ट वांटेड में से एक को आज एनकाउंटर कर पुलिस ने मार गिराया वहीं दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ कानपुर में जघन्य वारदात कर फरार हुए विकास दुबे के बेहद करीब पहुंच गई है। कानपुर  में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत मामले में बुधवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने विकास दुबे के एकदम करीबी अमर दुबे को हमीरपुर के मौदहा में हुई मुठभेड़  में मार गिराया है। हालांकि हिस्ट्रीशीटर और मुख्य आरोपी विकास दुबे यूपी एसटीएफ के हाथ से निकल गया है।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद विकास, हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में कमरा लेने पहुंचा था। लेकिन परिचय पत्र नहीं होने की वजह से उसे कमरा नहीं दिया गया। इसकी भनक लगने पर
एसटीएफ होटल पहुंची, लेकिन तब तक वह वहां से फरार हो चुका था। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फरीदाबाद में उसके दो करीबियों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को आशंका है कि विकास दुबे कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। होटल के सीसीटीवी में विकास की तस्वीर भी कैद हुई है।

सूत्रों की मानें तो विकास दुबे अपने करीबी अमर दुबे के साथ  फरीदाबाद में ही था। लेकिन एसटीएफ के दबाव में उसे वहां से भागना पड़ा। वह हमीरपुर के मौदहा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छिपने जा रहा था, लेकिन एसटीएफ ने विकास दुबे के सभी करीबियों और रिश्तेदारों के यहां नजर गढ़ा कर रखी थी। जब पुलिस और एसटीएफ ने अमर दुबे को घेरा तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में अमर दुबे मारा गया। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर मौदहा, मनोज शुक्ला और एक एसटीएफ का सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं।उधर मुख्य आरोपी विकास दुबे लगातार फरार चल रहा है। उसका तलाश जारी है।

   पुलिस ने ऐसा अनुमान कर रहे है कि वह अपने वकीलों के माध्यम से किसी कोर्ट में सरेंडर करने की फ़िराक में है। उसकी लास्ट लोकेशन फरीदाबाद में मिली थी, जब वह एक होटल में रुकने के लिए कमरा लेने पहुंचा था। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, वह फरार हो गया था।अब फरीदाबाद से उसके दो करीबियों को एसटीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि वह हरियाणा या दिल्ली के कोर्ट में सरेंडर कर सकता है।

   कानपुर एसएसपी दिनेश पी ने चौबेपुर थाने के 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।

No comments:

Post a Comment