मल्हार में सादगी से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की खास रिपोर्ट
'हमसफर मित्र'।
26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के 21 वी वर्षगांठ पर मल्हार चौकी में मल्हार के युवाओं एवं आस पास के अधिनस्त ग्रामो के युवको द्वारा मल्हार चौकी के प्रांगण में सोसल डिस्टेसिग का पालन करते हुवे एवं भारत माता की जय के उत्घोस से बड़े ही उत्साह पूर्वक एव ओज से भरे हुवे युवको ने कारगिल विजय दिवस का 21वी वर्षगांठ को मनाया और सेना के पराक्रम को डीप प्रवजलित कर उनके गौरव को बढाया और इस मौके पर मल्हार चौकी के एस आई. मुंसी. एवं सभी सिपाहियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया..इस र मौके पर राजू पांडेय. प्रेम प्रकाश तिवारी.अमन पांडेय. निखिल चीनू शर्मा . दीपेश तिवारीप्रगतिशील सतनामी सामाज मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष बर्मन , जिला उपाध्यक्ष दीपक बंजारे, अरविन्द नारंग , राजा रॉय , आदित्य बर्मन , कमोद पाटले , इशो चतुर्वेदी ,रामा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment