47 गायों की मौत से खपा हिन्दू महासभा का भुख हड़ताल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 27, 2020


47 गायों की मौत से खपा हिन्दू महासभा का भुख हड़ताल 

'हमसफर मित्र'। 

बिलासपुर । शनिवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्रों के ग्राम मेढ़पार में हुए एक साथ 47 गायों की मौत से सभी समाज के लोगों ने निंदा की है। ऐसा ही नहीं प्रदेश हिन्दू महासभा इस पर कड़ी से कड़ी निंदा की है। गौ माता के हत्या के चलते हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी ने धरने पर बैठा। अपने छत्तीसगढ़ के गौ माता के हालातों को देखते हुए उन्होंने अन्न जल एक समय त्याग कर अपनी ये 5 माँग रखी हैं जो इस प्रकार हैं -

1:- छत्तीसगढ़ शासन में गौ माता की रक्षा या गौ माता से सम्बंधित कोई भी योजना बनाई हो तो उसका ब्लू प्रिंट सार्वजनिक किया जाय उसमें लगभग 50 गायों की मृत्यु के जो आपके योजना अनुसार दोषी हैं उस पर मुक़दमा शीघ्र दर्ज किया जाय ।

2:- छत्तीसगढ़ में गौ माता के लिए जो अभियान चलाया जा रहा हैं उसका निरीक्षण कमेटी का गठन किया जाय जो की ब्लाक स्तर से लेकर राज्य स्तर की कमेटी हो ओर उस कमेटी में किसी राजनीति दल से मतलब रखने वाला व्यक्ति न हो वह एक छत्तीसगढ़ का आम नागरिक हो जो इसका निरीक्षणकर्ता हो ।

3:- सरकार ने जो गौ माता से सम्बंधित जितने भी अभियान चलाए हैं इस पर यदि छत्तीसगढ़ के किसी भी ब्लाक गाँव शहर कहीं भी ऐसी निर्मम मृत्यु होती हैं तो जो अभियान के जवाबदार अधिकारी हैं इनको तत्काल ससपेंड कर मुक़दमा शासन की तरफ़ से उनके ऊपर चलाया जाए ।

4:- गौठान में गौ माता हेतु पर्याप्त खाने को चारा एवं पीने को पानी एवं रहने को स्थान पर्याप्त मात्रा में हो इसकी जाँच लगातार की जाए जिस से भूख प्यास से मरने जैसी हालात न हो अगर होगी तो प्रशासन जवाबदारी लेवे

5:- गौ माता को सड़कों से उठाने हेतु जो रोका छेका अभियान हैं यह आज भी नहीं सुधरी है इस पर भी कार्य में गति देवे।
सरकार मापदंड तय किए बैगर ही कार्य कर रही हैं क्यूँकि मापदंड तय होते तो दोषी जेल में होते।

   आखिर यह मामला लापरवाही या मनमानी इसके लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने जांच टीम की गठन की है। अगर इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही निकले तो उस पर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात सामने आई हैं।

   प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी जी का अनशन का पहला दिन में ही अनशन ख़त्म करने का समय था शाम 7 बजे का ओर ठीक 7:02 मिनट पर पाकिस्तान के कॉल कोड से फिर से हितेश तिवारी जी को कॉल आया पर इस बार उन्होंने नहीं उठाया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल में प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर पुलिस अधिक्षक ने कारवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई प्रोटेक्शन नहीं मिला।

मुकेश तिवारी ssv न्यूज 

No comments:

Post a Comment