[स्वास्थ्य ही जीवन है]
कान में दर्द होना, वजह कुछ और तो नहीं..?
'हमसफर मित्र'।
अक्सर लोग कान में दर्द होने पर स्वयं ही इलाज कर लेते हैं। कान में हाइड्रोजन डालकर ईयरबट से कान को साफ कर लेते हैं और सोचते हैं अब मेरे कान के समस्या ठीक हो गया हैं। ऐसा नहीं कि कान को साफ कर लेने से ही कान के समस्याएं ठीक हो जाएगा।कान में दर्द होना कोई जरूरी नहीं कि कान में किसी भी प्रकार के संक्रमण होना। हो सकता है कोई और वजह हो। कान का दर्द आमतौर पर कान में फुंसी होना, बाहरी हिस्से में सूजन, वेक्स फूलना, पर्दे में सूजन अथवा संक्रमण, फंगस आदि हो सकते हैं।
कभी-कभी देखा जाता है कि उपरोक्त समस्याएं नहीं होने के बावजूद कान में दर्द होता है। इस लिए डॉक्टरी परीक्षण जरूरी है। अन्यथा उल्टा असर पड़ सकते हैं। अन्य वजह यह भी हो सकते हैं कि मसूड़े के पिछले हिस्से के दांतों में समस्याएं, जबड़े की सूजन, मुंह एवं जीभ के पिछले भाग में छाले, गले में संक्रमण तथा गांठ, टॉन्सिल व तालू के रोग, अनुपयुक्त डेन्चर, सर्वाइकल स्पांडिलाइटिस का दर्द भी कान में महसूस हो सकता है। जबकि इस में कान बिलकुल सामान्य रहता है। ऐसा इसलिए होता है कि इन भागों से नर्व के जरिए कान में दर्द महसूस होता है।
ध्यान रखें, कान के किसी भी प्रकार की समस्या में खुद ही कोई प्रयोग न करें, जैसे तीली या बड से सफाई अथवा तेल डालना। पहले डॉक्टर को दिखाएं ताकि दर्द का वास्तविक कारण पता चल सके। अन्य वजह के कान के दर्द में कान को छेड़ने से नई समस्याएं पनप सकते हैं। सही कारण का पता चलने पर ही कान के दर्द का सटीक इलाज किया जा सकता है। अतः डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

No comments:
Post a Comment