कुरुद सिलयारी निवासी पुर्व उपसरपंच 750 ग्राम गांजे के साथ पकड़ाया, बिल्हा में भी हुई कार्रवाई
'हमसफर मित्र'। गुरुवार 16 जुलाई।
कुरुद सिलयारी/ बिल्हा। ग्राम कुरुद सिलयारी के पूर्व उपसरपंच गाजा के तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ाए। कुरुद निवासी भूतपूर्व उपसरपंच एवं मितानी सत्यवाही बघेल 750 ग्राम गांजे की तस्करी करते हुये पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े है, बताया जाता है कि काफी दिनो से वह गांजे की तस्करी कर रही थी,पुलिस तलाश में थी आखिरकार बुधवार को लम्बे अन्तराल के बाद सिलयारी पुलिस के द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया।इस समय पुरा छत्तीसगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है कि कोई भी गाँव में शराब एवं गांजे बेचते हुये पाये गये तो तुरंत पुलिस को सुचना दे। दो दिन पहले बिल्हा थाने के प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर द्वारा गांजा एवं शराब तस्करों पर कारवाई की थी, जिससे क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

No comments:
Post a Comment