किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी को धर दबोचा एसीबी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 7, 2020


किसान से 2800 रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ाई, नवागढ़ ब्लॉक के अँधियारखोर का मामला ,एसीबी रायपुर की कार्यवाही


 

नवागढ़ ब्लॉक के अँधियारखोर का मामला ,एसीबी रायपुर की कार्यवाही


नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। मंगलवार 7 जुलाई। 

बेमेतरा:उप महानिरीक्षक आरिफ शेख के पदभार ग्रहण करते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तीन अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने पटवारी सहित दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद की हई है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर के टीम द्वारा की गई

बता दे कि बेमेतरा जिले के नरेन्द्र चतुर्वेदी पिता स्व० भागवत चतुर्वेदी उम्र- 28 साल, ग्राम गोपालपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के द्वारा पुलिस अधीक्षक एसीबी रायपुर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया था कि पिताजी के मौत होने के बाद पिताजी के नाम से धारित कृषि भूमि का फौती उठाकर अपने, अपनी मां तथा भाई के नाम पर दर्ज कराने के एवज में पटवारी लोचन साहू, प0ह0न0 15 अंधियार खोर नवागढ के द्वारा 7500/- रिश्वत की मांग की. रिश्वत की रकम अधिक होने के कारण पटवारी द्वारा 2800 रूपये लेने में सहमति हुई. लेकिन नरेंद्र पटवारी को रिश्वत की रकम नहीं देना चाहता था. एसीबी रायपर के द्वारा शिकायत का सत्यापन कर टीम के द्वारा पटवारी लोचन साहू को फौती उठाने के एवज में पटवारी कार्यालय अंधियारखोर नवागढ में 2800 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

No comments:

Post a Comment