शराब के नशे में सीएमओ ने लोगों से की मारपीट, एफआईआर दर्ज - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 23, 2020


शराब के नशे में CMO ने लोगों से की मारपीट, FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

'हमसफर मित्र न्यूज' । 


गुरुवार 23 जुलाई।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन ने शराब के नशे में लोगों के साथ मारपीट की है. घटना के बाद बीती रात ही भारी संख्या में ग्रामीण उनके सरकारी बंगले के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया. सीएमओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने की मांग की. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीणों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. कई घंटों तक चले इस हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस को सीएमओ यमन देवांगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना पड़ा.

   दरअसल स्थानीय निवासियों का आरोप हैं कि सीएमओ यमन देवांगन गांव की किसी महिला को लेकर अपने सरकारी बंगले में गया था. जिसके बाद पूरा मोहल्ला बंगले के बाहर इकठ्ठा हो हुआ और सीएमओ को बाहर निकालने की मांग करने लगे. इसी दौरान सीएमओं ने किसी व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. इसी को लेकर यह हंगामा हुआ. मोहल्ले वालों का कहना है कि सीएमओ अक्सर ही किसी न किसी महिला को लेकर रात में अपने बंगले ले जाता है.

   बेमेतरा डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन के खिलाफ शंकर नगर के लोगों ने लिखित में शिकायत किया है कि शराब के नशे में मोहन नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की है. शिकायत ये भी आई है कि सीएमओ सरकारी बंगले में शराब खोरी और आईयाशी करता है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मोहल्ले की महिला के साथ सीएमओ बंगले के भीतर, बाहर फूटा लोगों का गुस्सा


   बता दें कि हाल ही में जांजगीर जिले के चंद्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ को अपने ही कर्मचारी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित किया गया हैं.

No comments:

Post a Comment