दादा ने अपने ही पोती का मुंह किया काला, गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

  

Followers

Youtube

Friday, June 26, 2020

demo-image
images-23

दादा ने अपने ही पोती का मुंह किया काला, गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र'। 26 जून 2020 

   दादा - पोती का अटूट रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आया। जब खुद के ही बच्चे अपने बड़े-बुजुर्गों के पास सुरक्षित न हो, तो इससे बड़ी बिडंबना क्या हो सकती है। ऐसा ही मामला शिमला के चौपाल क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला सामने आया है, जहां एक 60 साल का कलयुगी दादा अपनी नौ साल की पोती की अस्मत लुटता रहा। बच्ची को डरा धमका कर दादा चार माह तक अपनी ही पोती के साथ रेप करता रहा। मां-बाप को जब इस घिनोने कृत्य का पता चला तो चौपाल पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने धारा 376ए 506 और 4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपी दादा को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये नेपाली मूल का परिवार बताया जा रहा है। फि़लहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *