जानिए कब से शुरू हुआ था 'टाटा - बाय-बाय' - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 18, 2020


कब से शुरू हुआ था 'टाटा - बाय-बाय' 

' हमसफर मित्र '। 

   हम जब भी कही से विदा लेते हैं तो 'टाटा - बाय-बाय' कर उन्हें संबंधित करते हैं। वह भी हमें 'टाटा - बाय-बाय' करते हैं। क्या आपने कभी सुना है कि इस वाक्य का चलन कब से और कहा से शुरू हुआ था..? नही, तो आइये जानते हैं 'टाटा - बाय-बाय' का चलन कब से प्रचलन में आया...
   अंग्रेजी में विदाई के वक्त 'टाटा - बाय-बाय' कहने का चलन है। इसका प्रचलन 19 वीं शताब्दी से शुरू हुआ है। अॉक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार गुडबाय का नर्सरी संस्करण है। इसका इस्तेमाल पहली बार 1837 में दर्ज है। वर्ष 1941 में बीबीसी के एक रेडियो स्टेशन के प्रोग्राम में इस्तेमाल किया गया संक्षिप्त प्रयोग टीटीएफएन काफी लोकप्रिय हुआ था, जिसका मतलब था 'टाटा फॉर नाउ'। यही से पुरी दुनिया में 'टाटा - बाय-बाय' का चलन हुआ था जो आज भी प्रचलन में हैं।

No comments:

Post a Comment