यहां दीवारों को थपथपाने से आती हैं संगीत की ध्वनि - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 25, 2020


यहां दीवारों को थपथपाने से आती हैं संगीत की धुन


'हमसफर मित्र'।

   छत्तीसगढ़ में एक ऐसा जगह है जहां के दीवारों को थपथपाने से संगीत की ध्वनि उत्पन्न होती है। जी हां, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर के पास कांगर नदी के किनारे कांगर वैली नेशनल पार्क स्थित है। वर्ष 1982 में स्थापित यह पार्क 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं। यह पार्क सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती ही नही चूना-पत्थर की भूमिगत गुफाओं के कारण भी जाना जाता है। 

   यहां तीन गुफाएं है - कोटुमसर, कैलाश और दंडक। जहां कोटुमसर की गुफा की जैविक तौर पर काफी खोज की जा चुकी है। वहीं कैलाश गुफा प्राचीन पत्थरों की विशेष आकृतियों के कारण ध्यान खींचते है। कैलाश गुफा में स्टैलेग्माइट पत्थर की विशाल आकृति के शिवलिंग की तरह है। इन गुफाओं की खोखली दीवारों को थपथपाने से संगीत की ध्वनियां आती हैं।

No comments:

Post a Comment