बेमेतरा क्षेत्र में सात हिरणों के दल दिखाई दिए
बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट :-
'हमसफर मित्र'।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 7 हिरणों का दल दिखा गया हैं। हिरणों का दल बेमेतरा तहसील क्षेत्र में हाफ नदी किनारे सिंघनपुरी के आस पास घूम रहा है।
आपको बता दें कि बेमेतरा तहसीलदार ने आस-पास के गांव में मुनादी कराते हुए सुचना दी की कोई भी हिरणों को नुकसान ना पहुंचाए। खबर मिलने के बाद राजस्व अमला और वन विभाग अलर्ट पर हैं। बेमेतरा जिला में कोई भी जंगल और वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र नही है।
अमर तिवारी बेमेतरा संवाददाता



No comments:
Post a Comment