कोरोना मरीज मिलने से एक गांव सील - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 25, 2020


कोरोना मरीज मिलने से बेमेतरा के एक गांव सील

बेमेतरा से अमर तिवारी के साथ विमल बैस की रिपोर्ट

'हमसफर मित्र'।
बेमेतरा। जिले में कोरोना मरीज मिलने के  साथ ही प्रशासन अलर्ट हो गया है वहीं जहां पर कोरोना पॉजिटिव मिला था उस एरिया को कंटेंटमेंट घोषित कर सील कर गांवों को भी पूरी तरीके से सील कर दिया गया है , गांव के लोगों को बाहर आने वह किसी को गांव पर प्रवेश पर लगी पूरी तरह से पाबंदी । गांव के चारों तरफ सीमा पर पुलिस ने लगाये बेरिकेट ।

बीते दिनों छत्तीसगढ़ में कोरोना  ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में बेमेतरा भी आया।  और बेमेतरा जिले का पहला  कोरोना मरीज सामने आए ।  कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था ।
जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना पीड़ित युवक की पहचान नवागढ़ ब्लाक के ग्राम बोरतरा के 33 वर्षीय युवक के रूप में किया ।  जो उत्तर प्रदेश के आगरा से 18 मई को वापस अपने गांव का था , और गांव के ही स्कूल में क्वारटीन में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था , कल युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उसे रायपुर एम्स भेज दिया गया है वहीं उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है । साथ ही साथ पूरे गांव को सील कर दिया गया है वहीं गांव के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए गए हैं ,ताकि कोई भी बाहर का आदमी गांव में प्रवेश न कर सके और गांव के किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने पर रोक लगा दिया गया हैं । पुलिस के द्वारा गांव के चारों तरफ 6 बैरिकेट्स लगाए गए हैं । वही साथ ही साथ गांव वालों की सहूलियत के लिए राशन की व्यवस्था हेतु व्यपारियो को गांव के बाहर राशन लाने को कहा जा रहा है जिससे पुलिस के सहयोग से राशन को गांव में वितरण किया जाएगा ।

अमर तिवारी बेमेतरा संवाददाता

No comments:

Post a Comment