नशामुक्त भारत के लिए कलेक्ट्रेट एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन
बिल्हा - डिकेश कौशिक।
'हमसफर मित्र'।
शराब के कारण हो रहे अत्याचार व देश के युवा जो देश का भविष्य है इस दुर्दशा को देखते हुए ।"नशा मुक्त भारत , खुशहाल भारत"
के लक्ष्य को लेकर
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी व भगवती मानव कल्याण संगठन ,शाखा - बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ,के द्वारा
देश के अच्छे भविष्य के लिए
पूर्ण शराबबंदी के लिए जिला कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से राज्य सरकार व माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया।
जिसमे भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर कौशिक,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष, जीवन पटेल
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी (युवा मोर्चा) के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णा तिवारी
एवं जिले पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारा लक्ष्य देश को नशा मुक्त बनाना है इस क्रम में अन्य जिलों व प्रदेशों से ज्ञापन का कार्यक्रम किया जा रहा है
#देश_में_पूर्ण_शराबबंदी_लागू_हो
#bmks#Bscp


No comments:
Post a Comment