महाराष्ट्र में एक दिन में 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, कुल 20 की मौत
छत्तीसगढ़ सहित देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 6387 नए मामले सामने आए हैं तथा 170 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,51,767 हो गई है। इसमें से अब तक 64,425 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 4337 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में जानलेवा महामारी के 83,004 एक्टिव केस हैं। वहीं, 24 घंटों में महाराष्ट्र में 75 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कुल 20 की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण T20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित किया जा सकता है।



No comments:
Post a Comment