जमीन विवाद में धारदार टंगली से युवक की हत्या, सकरी पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपी दबोचे, भैराबांधा तालाब के पास मिला था खून से लथपथ शव | सटीक जांच और त्वरित कार्रवाई से खुला हत्या का राज - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 11, 2025

 


जमीन विवाद में धारदार टंगली से युवक की हत्या, सकरी पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपी दबोचे, भैराबांधा तालाब के पास मिला था खून से लथपथ शव | सटीक जांच और त्वरित कार्रवाई से खुला हत्या का राज

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिलासपुर/सकरी। जमीन विवाद को लेकर हुई एक वीभत्स हत्या की गुत्थी को सकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। खून से सनी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना का खुलासा किया और आरोपी अब न्यायिक रिमांड पर हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. गौतमचंद साहू, पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 33 वर्ष
    निवासी ग्राम चोरभट्ठीखुर्द, महामायापारा, थाना सकरी
  2. गुलाबचंद साहू, पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 30 वर्ष
    निवासी ग्राम चोरभट्ठीखुर्द, महामायापारा, थाना सकरी
  3. अजय ध्रुव, पिता सुखीराम, उम्र 22 वर्ष
    निवासी दैहानपारा, चोरभट्ठीखुर्द, थाना सकरी

घटना कैसे सामने आई

दिनांक 11 दिसंबर 2025 को प्रार्थी मयंक यादव (उम्र 20 वर्ष) निवासी चोरभट्ठीखुर्द थाना सकरी, पुलिस थाना पहुंचा और बताया कि उसके पिता मनबोध यादव (उम्र 48 वर्ष) का शव भैराबांधा तालाब के पास खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है।

सूचना पर पुलिस ने तत्काल मर्ग क्र. 117/2025 धारा 194 BNSSS तथा अपराध क्र. 956/2025 धारा 103(1), 61(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

चंद घंटों में दबोचे गए आरोपी

सउनि सुरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने मिलकर धारदार टंगली से सिर पर वार कर हत्या की थी।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, प्रआर रवि कुमार लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री और पवन बंजारे की भूमिका सराहनीय रही।

सकरी पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से हत्या का राज कुछ ही घंटों में उजागर हो गया और क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

'हमसफ़र मित्र न्यूज' में सस्ते में विज्ञापन देने के लिए व्हाट्सएप करें - 9009153712
विज्ञापन दर >
1 दिन - 200 ₹
3 दिन - 500 ₹
1 सप्ताह - 700 ₹
15 दिन - 1000 ₹
1 महीना - 1500 ₹
आफर सिमित समय के लिए। 
समाचार प्रकाशित के लिए - 50 ₹ (एक समाचार)
विज्ञापन हर समाचार के नीचे प्रकाशित किया जाएगा। 

जन्मदिन /शादी की सालगिरह /कारोबार आदि सभी प्रकार के विज्ञापन लिया जाता है। 




No comments:

Post a Comment