नगर पंचायत बिल्हा द्वारा दो मवेशी मालिकों पर एफआईआर, किया जाएगा कड़ी कार्रवाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 25, 2025



 नगर पंचायत बिल्हा द्वारा दो मवेशी मालिकों पर एफआईआर, किया जाएगा कड़ी कार्रवाई

संपादक - एम के सरकार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 





बिल्हा। नगर पंचायत बिल्हा द्वारा बुधवार को खुले में घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए बिल्हा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस पर अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई है कि एक-एक कर सभी पशु मालिकों पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा तथा एफआईआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया जाएगा।


जिला कलेक्टर द्वारा आदेश पर नगर पंचायत के अधिकारी सीएमओ प्रवीण गहलोत द्वारा भी विशेष टीम बनाई गई है। टीम द्वारा बुधवार को दो मवेशी मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की शुरुआत कर ली है। अब आगे मे यह कार्रवाई निरंतर जारी रखा जाएगा।


कलेक्टर द्वारा जारी किया गया आदेश :


जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा आदेश दिया गया है कि कोई भी मवेशी मालिक अपने जानवरों को खुले में न छोड़े। ताकि सड़क दुर्घटना न हो सके, इससे किसानों का फसल भी चौपट हो रहा है। अतः खुले में अथवा मुख्य मार्ग पर पाए जाने वाले जानवरों के मालिकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 291 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कड़ी कार्रवाई और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।


दम घुटने से हुई थी 45 गायों की मौत


आपको बता दें कि 5 साल पहले 2020 में बिलासपुर में 45 गायों की मौत दम घुटने से हो गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर महोदय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 को जिले में लागू कर दिया। इस पर सभी नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में खुले में घुम रहे मवेशियों की पहचान कर उसके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।


दुर्घटना और बीमार से हो रहे हैं जानवरों की मौत


खुले में छोड़े मवेशी हमेशा रोड में आराम करते हैं, जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानीयां का सामना करना पड़ रहा है। जरा सा भी चुक होने पर मवेशी के साथ साथ वाहन चालकों को भी मौत हो जाती है। ऐसा खबर आएं दिन समाचार पत्र पर पढ़ने को मिलता है और मिल रहा है। पिछले दिनों रतनपुर क्षेत्र में 8 गायों की मौत ट्रक एक्सिडेंट मे हो गया। इसके एक दिन बाद ही मस्तुरी क्षेत्र में भी आधा दर्जन गाय ट्रक के चपेट में आकर जान गवाएं है। ऐसे ही खबर हमेशा समाचार पत्र में सुर्खियां बना हुआ है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन हैं ? पशु पालने वाले ही तो है। पशु पालकों ने अपने जानवरों को छोड़ने के बाद उसका ध्यान नहीं रखते हैं। जिससे सड़क किनारे कई जानवर बीमार के हालात में पड़े रहते हैं और दम तोड़ देते है। ऐसे में भी पशु पालक पर कार्यवाही की जाने कि चेतावनी दी गई है।



No comments:

Post a Comment