बिल्हा में भूसा भरकर ले जा रहे माजदा में लगीं आग, बाजार में मची भगदड़ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 10, 2025

 


बिल्हा में भूसा भरकर ले जा रहे माजदा में लगीं आग, बाजार में मची भगदड़ 

बिल्हा से संपादक मनितोष सरकार की रिपोर्ट 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 






बिल्हा। बिल्हा में आज बुधवार शाम सवा 7 बजे भूसा भरकर ले जा रहे माजदा में अचानक आग लग गई। ड्रायवर ने आनन फानन में गाड़ी को रोककर आग बुझाने लगे।

बता दे कि आज के दिन बिल्हा में बुधवारी बाजार लगता है। खसाखस भरें लोगों के बीच अचानक माजदा से जोड़दार धोआं निकलने लगी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गया। लोगों में भगदड़ मच गया। बाजार के ही कुछ लोगों की मदद से आग पर काबू कर लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

उक्त माजदा बिल्हा के निपनिया का जिसका नंबर CG 15 AC 1522 है और मालिक खुद ही गाड़ी चला रहा था। तहकीकात से पता चला है कि गाड़ी के बैटरी में शार्ट सर्किट हो गया था, जिससे आग भड़क उठीं थी। लोगों की मदद से तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। उक्त गाड़ी फिलहाल धक्का मारकर सड़क किनारे मे खड़ी कर दी गई है। किसी प्रकार के जनहानि एवं नुकसान नहीं होने के कारण घटना का सुचना पुलिस एवं प्रशासन को नहीं दी गई है।

बाजार बासी एवं बिल्हा के नागरिकों ने भयवस अपना मंशा जाहिर की कि बाजार में वाहन खड़ी करने का अलग व्यवस्था रखना चाहिए। जिससे कि कभी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। आज के घटना से बाल बाल बचें है बाजू में खड़े अन्य वाहन। पास खड़े वाहन मालिकों ने बदहवास में अपना वाहन हटाने लगे। अतः प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। 




No comments:

Post a Comment