बिल्हा हनुमान चालीसा समिति द्वारा कृष्ण मटका फोड़ प्रतियोगिता में समर्थ,राघव, कियांश,दिव्यांश विजेता - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, August 17, 2025



बिल्हा हनुमान चालीसा समिति द्वारा कृष्ण  मटका फोड़ प्रतियोगिता में समर्थ,राघव,  कियांश,दिव्यांश विजेता 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



 बिल्हा । बिल्हा के कुटिया मंदिर में हनुमान चालीसा समिति द्वारा संरक्षक डॉक्टर आरसी अग्रवाल के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाई गईl आयोजित कार्यक्रम बालकृष्ण के रूप में कृष्ण की टोलियां द्वारा शोर मच गयाl शोर के धुन पर राधा कृष्ण की जोड़ियां ने नाचते हुए मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लियाl क्रेडा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन माननीय भूपेंद्र सव्वनी ने आयोजित कार्यक्रम के लिए हनुमान चालीसा समिति वह सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दीl विजेताओं में क्रमशः समर्थ अग्रवाल,राघव अग्रवाल, कियांश शर्मा,दिव्यांश कनूजा, रेयांश खंडेलवाल तथा अन्य सभी 9 को क्रमशः डॉक्टर आरसी अग्रवाल,संतोष यादव,दिलीप गुप्ता, राजेश शर्मा,संजय अग्रवाल,हृदय यादव,हरीश महाराज  सुखी देवांगन,यशवंत कुशवाह,आदित्य सोनी,जलेश्वर कौशिक, कन्हैया नौबतका,शिवम नौबतका,विवेक शर्मा, राहुल शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गयाl भजन संध्या आरती पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। 

No comments:

Post a Comment