ग्राम देव किरारी के खार में मिली युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश, जांच में जुटी बिल्हा पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 6, 2025



ग्राम देव किरारी के खार में मिली युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश, जांच में जुटी बिल्हा पुलिस 

कौशलेंद्र सारथी की रिपोर्ट 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिल्हा । शनिवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम मृतक अशोक निषाद पिता नारायण निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन देवकीरारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ, ग, निवासी था। 

जो शुक्रवार शाम को पास के एक गांव से पन्नी में भरे कच्ची महुआ शराब लेकर अपने किसी साथी के साथ खेत के खार में शराब पीने गया था। जिसके शव के पास कच्ची महुआ शराब की पन्नी भी मिली है। जिसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह 10 बजे परिजनों को सूचना मिली कि उसकी लाश खेत के खार में पड़ी हुई है। मृतक के शरीर में कीचड़ लगे हुए थे एवं चेहरे में हल्की सी घर्षण से छिलने के निसान थे। परिजनों का कहना है कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था एवं मृतक के साथ शराब पीने कौन गया था यह भी अब तक पता नहीं चल पाया है। क्या मृतक शराब के नशे में खेत में कीचड़ में गिर कर बाहर निकलने के बाद हुई होगी या फिर मृतक ने जहरीली शराब पी रखी थी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई या उसके साथी ने शराब पी कर किसी विवाद की स्थिति में उसकी हत्या कर दी। यह जांच का विषय है। फिलहाल परिजनों की उपस्थिति में शनिवार की दोपहर 1:30 बजे मृतक के शव का मर्ग पंचरामा कार्यवाही के पश्चात शव को पीएम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है और बिल्हा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आ पाएगी। 

आपको बता दें कि जहरीले कच्ची महुआ शराब के सेवन से जिले में अब तक कई शराबियों की मौत हो चुकी है। देव किरारी के पास के ही गाँव में महुआ शराब बिक्री का गढ़ माना जाता है। जहां से रात के अंधेरों में अन्य गांव में भी बिक्री हेतु शराब सप्लाई की जाती है। क्योंकि बरसात का सीजन चल रहा है इसलिए गांव के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि शायद महुआ शराब में कोई कीड़ा या छिपकली वगैरा पड़ गया होगा। जिसकी वजह से मृतक की मौत हुई होगी। फिलहाल सभी को पी एम रिपोर्ट का इंतजार है।



No comments:

Post a Comment